हंटरगंज के अकौना गांव में सड़क पर गड्ढे
प्रखंड के लेंजवा पंचायत में अकौना गांव में शुक्रवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
हंटरगंज. प्रखंड के लेंजवा पंचायत में अकौना गांव में शुक्रवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां ग्रामीणों ने खुलकर क्षेत्र की समस्याएं रखी. क्षेत्र के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार गांव में मुख्य समस्या सड़क की है. अकौना से लेंजवा तक तीन किमी सड़क पूरी तरह से जर्जर है. सड़क पर अनगिनत गड्ढे उभर आये हैं. इस कारण आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आये दिन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो रहे हैं. सड़क पांच वर्ष पूर्व बनी था, जो धीरे-धीरे पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गयी है. लेंजवा के पास नदी में आज तक पुल नहीं बना है. बरसात के दिनों में लोगों को उक्त रास्ते से प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है. गांव में लगा जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है. लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जल नल योजना के तहत घरों में पानी कनेक्शन नहीं दिया गया है. वर्जन::: जर्जर सड़क की मरम्मत की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है. सड़क पर गड्ढा होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. आवागमन करने में काफी परेशानी होती है. लीला यादव गांव में जलमीनार है, लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए. इसका लाभ नहीं मिल रहा है. किसी भी घर में नल का कनेक्शन नहीं है. ग्रामीणों को पेयजल की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. पानी के लिए भटकना पड़ता है. संतोष यादव लेंजवा नदी पर पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. नदी पर पुल बन जाता, तो गांव से बिहार के कई क्षेत्रों की दूरी कम हो जाती. जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक बचत होगी. विकास यादव गांव में बिजली की काफी लचर व्यवस्था है. नियमित रूप से बिजली नहीं मिलती है. 24 घंटे में मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली मिलती है. इससे बच्चों की पढ़ाई व किसानों को सिंचाई करने में परेशानी होती है. पुन भुइयां सड़क खराब रहने से आनेजाने में काफी परेशानी होती है. प्रखंड मुख्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में काफी समय लग जाता है. सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलती. राकेश रजक लेंजवा पंचायत में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है. खांसी, बुखार होने पर लंबी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है. जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. बहुत दिक्कत है. बलजीत यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
