होल्डिंग टैक्स के विरोध में जन संघर्ष मोरचा की बैठक

चतरा : जन संघर्ष मोरचा की बैठक बुधवार को पुराने धर्मशाला में लक्ष्मीकांत शुक्ल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा बेतहाशा होल्डिंग टैक्स बढ़ोत्तरी के विरोध में की जा रही आंदोलन की समीक्षा की गयी. 21 जनवरी को चतरा बंद की सफलता में सहयोग करने वाले आम लोग व दुकानदारों को धन्यवाद दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 1:41 AM
चतरा : जन संघर्ष मोरचा की बैठक बुधवार को पुराने धर्मशाला में लक्ष्मीकांत शुक्ल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा बेतहाशा होल्डिंग टैक्स बढ़ोत्तरी के विरोध में की जा रही आंदोलन की समीक्षा की गयी. 21 जनवरी को चतरा बंद की सफलता में सहयोग करने वाले आम लोग व दुकानदारों को धन्यवाद दिया गया. होल्डिंग टैक्स में संशोधन करने से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया गया.
मौके पर दीपक कुमार वर्मा, अरुण कुमार केसरी, प्रयाग राम, प्रदीप रावत, साबिर मियां, अमरदीप प्रसाद अग्रवाल, बद्री साव, मो अली इमाम, मो नेसार, धनंजय प्रजापति समेत अन्य उपस्थित थे.