नोटबंदी के एक माह बाद भी बैंकों में कम नहीं हो रही भीड़

इटखोरी : नोटबंदी के 30वें दिन भी बैंकों व एटीएम में ग्राहकों की भीड़ कम नहीं हो रही है. गुरुवार को एसबीआइ बैंक व एटीएम में भीड़ लगी रही. बैंक में ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. एसबीआइ शाखा के एटीएम में सुबह से लोगों की लाइन लगी रहती है. एटीएम में छोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 7:54 AM
इटखोरी : नोटबंदी के 30वें दिन भी बैंकों व एटीएम में ग्राहकों की भीड़ कम नहीं हो रही है. गुरुवार को एसबीआइ बैंक व एटीएम में भीड़ लगी रही. बैंक में ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. एसबीआइ शाखा के एटीएम में सुबह से लोगों की लाइन लगी रहती है. एटीएम में छोटे नोट नहीं निकलने से काफी परेशानी हो रही है. बीओआइ में भी ग्राहकों की भीड़ रही.
500 का नया नोट नहीं आया: प्रखंड के किसी भी बैंकों में 500 का नया नोट नहीं आया है. ग्राहकों को दो हजार का नोट लेना पड़ता है. उसके बाद खुदरा कराने के लिए भटकना पड़ता है.बाजार में अब भी मंदी : नोटबंदी का असर बाजार में अभी भी है. सब्जी से लेकर किराना, टेक्सटाइल का व्यापार मंद पड़ा हुआ है.