गिद्धौर के लाल प्रशांत को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने पर मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान 19 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे सम्मानित गिद्धौर. मंजिल उसी को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती हैं. पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. यह कथन सिद्ध कर दिखाया है जिले के गिद्धौर प्रखंड निवासी शिक्षक देव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:45 AM
सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने पर मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
19 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे सम्मानित
गिद्धौर. मंजिल उसी को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती हैं. पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. यह कथन सिद्ध कर दिखाया है जिले के गिद्धौर प्रखंड निवासी शिक्षक देव चरण दांगी का पुत्र प्रशांत कुमार ने. प्रशांत को पढ़ाई के अलावा सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने को लेकर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान उसे 19 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी प्रदान करेंगे. फिलहाल प्रशांत बीआइटी मेसरा रांची का छात्र है.
एनएसएस के छात्र प्रमुख के तौर पर उन्होंने बीआइटी के आसपास के 10 गांवों को गोद लेकर उनमें शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, रक्तदान, अंगदान, पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. इसी कामों के लिए उन्हें इंदिरा गांधी एनएसएस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. वे झारखंड से अकेला चयनित किये गये हैं. उनकी सफलता पर न सिर्फ परिजन बल्कि प्रखंड के लोग भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.
अंगदान भी कर चुका है प्रशांत: प्रशांत कुमार सामाजिक कामों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. जरूरतमंदों को रक्तदान भी करते है. उन्होंने मानव कल्याण के लिए 2015 में अंगदान किया है.
प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं प्रशांत की चर्चा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात में प्रशांत की चर्चा कर चुके हैं. प्रशांत द्वारा किये गये अंगदान की चर्चा उन्होंने प्रमुखता से अपने कार्यक्रम में की है. प्रशांत ने सरकार द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं में सुधार का सुझाव भी पीएम को भेजा है. इसमें वृद्धा पेंशन के लाभुकों के घर-घर राशि पहुंचाने व सड़क निर्माण के दौरान कटने वाले पेड़-पौधों के री-प्लांटेशन का सुझाव दिया है.
शिक्षित परिवार है प्रशांत का: चार भाई बहनों में प्रशांत सबसे छोटा हैं. उनके पिता देव चरण दांगी वर्तमान में कन्या मवि गिद्धौर में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. बड़ी बहन मंजू कुमारी सरकारी शिक्षिका हैं. बड़ा भाई प्रवीण कुमार दक्षिण पूर्वी रेलवे में सीनियर सेक्सन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.
पिता को भी मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्कार: प्रशांत के पिता देवचरण दांगी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान मिल चुका है. यह सम्मान उन्हें 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने नयी दिल्ली में प्रदान किया था.