दुकान में आग लगी, दो लाख का नुकसान

पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह मैदान के पास स्थित प्रमोद दांगी हार्डवेयर की दुकान में आग लग जाने से दो लाख रुपये का सामान जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह दुकान प्रकाश दांगी के मकान में था. प्रमोद दांगी ने बताया कि हर रोज की तरह शाम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:51 AM
पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह मैदान के पास स्थित प्रमोद दांगी हार्डवेयर की दुकान में आग लग जाने से दो लाख रुपये का सामान जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह दुकान प्रकाश दांगी के मकान में था. प्रमोद दांगी ने बताया कि हर रोज की तरह शाम को दुकान बंद करने के बाद सिंघानी अपने घर चले गये थे. करीब 10 बजे नावाडीह से दुकान में आग लगने की सूचना मिली. घर से नावाडीह आने से पहले से दुकान में रखे कई कीमती सामन जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकानदार ने बीडीओ सह सीओ, थाना प्रभारी व मुखिया से समुचित मुआवजा देने की मांग की है.