पीड़िता ने कहा, कार्रवाई नहीं हुई, तो दे देंगे जान

चतरा : प्रतापपुर थाना के ग्राम पथरा की युवती ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उसने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी को दिये आवेदन में युवती ने कहा कि 21 अक्तूबर को घर में खाना बना रही थी. परिवार के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:42 AM

चतरा : प्रतापपुर थाना के ग्राम पथरा की युवती ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उसने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी को दिये आवेदन में युवती ने कहा कि 21 अक्तूबर को घर में खाना बना रही थी. परिवार के सभी लोग गांव में लग रहा नया ट्रांसफारमर को देखने गये थे, इस दौरान युवक ने घर में घुस कर जबरदस्ती करने लगा.

इसके बाद मैंने शोर मचाया. आवाज सुन कर परिवार के लोग घर पहुंच युवक को पकड़ कर गांव के बुद्धिजीवियों के पास सौंपने जा रहे थे. इस दौरान जैनुल खां, हारून खां, कलीम खां, अली इमाम खां ने लाठी-डंडा लेकर उसे जबरन छुड़ा लिया. साथ ही जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया. उनलोगों ने कहा कि बेइज्जत कर सभी परिवार को गांव से भगा देंगे. साथ ही उन्होंने मां, बाप व भाई की बेरहमी से पिटाई की.

हल्ला सुनकर गांव के लोग जमा हो गये. इसे देख सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. युवती ने कहा कि उक्त लोगों के हरकत से पूरा परिवार डरे व सहमा हैं. पीड़िता ने कहा कि कार्रवाई नहीं की गयी , तो जान दे देंगे. उसने बताया कि इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराने गयी, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.