संवेदक सुबोध सिंह के घर फायरिंग, दहशत

धमनियां स्थित हॉट मिक्स प्लांट में की गयी तोड़फोड़ ठेकेदार रिशु सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी चतरा. नगवां स्थित बाइपास रोड में शनिवार की रात संवेदक सुबोध सिंह के घर पर गोलीबारी की गयी. साथ ही धमनियां स्थित हॉट मिक्स प्लांट में तोड़फोड़ की गयी. इससे संवेदक के परिजन दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 2:52 AM
धमनियां स्थित हॉट मिक्स प्लांट में की गयी तोड़फोड़
ठेकेदार रिशु सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी
चतरा. नगवां स्थित बाइपास रोड में शनिवार की रात संवेदक सुबोध सिंह के घर पर गोलीबारी की गयी. साथ ही धमनियां स्थित हॉट मिक्स प्लांट में तोड़फोड़ की गयी. इससे संवेदक के परिजन दहशत में हैं. इस मामले में ठेकेदार रिशु सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ रात में ही सुबोध सिंह के पहुंच घटना की जानकारी ली. घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया गया.
घटना के वक्त सुबोध सिंह घर पर नही थे. श्री सिंह के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि कामता गांव के रिशु सिंह सफेद रंग के स्काॅर्पियों में अपने चार-पांच साथियों के साथ चतरा स्थित घर पर आये व फायरिंग की. उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कहा चतरा छोड़ कर चले जाओ, नहीं तो परिणाम बुरा होगा. इसके बाद वे लोग भाग खड़े हुए. इस घटना में उनके दूसरा पुत्र बाल-बाल बच गया. जय मां अंबे इंफ्रा इंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी श्री सिंह ने बताया कि पत्थलगड्डा प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कुब्बा व जोरी मेराल पथ के लिए निविदा डाली थी. तब से रिशु सिंह फोन पर धमकी देते हुए टेंडर वापस लेने को कह रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि निविदा उसी के नाम पर हुआ.
यह जानकर रिशु सिंह ने मेरे घर पर आकर फायरिंग की. दूसरी ओर एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने बताया कि रिशु सिंह व उसके चार साथियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. मालूम हो कि इस बाईपास रोड में 12 मई को पत्रकार इंद्रदेव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. लगातार हो रही इस तरह की घटना से उक्त मुहल्ले के लोग दहशत में है.