गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने मृतक की पत्नी को दी राशि

चतरा : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को स्थानीय समादेष्टा कार्यालय में मृतक गृह रक्षक बौधा भुइयां की पत्नी चिंता देवी को 16000 हजार रुपये सहायता राशि दी. गृहरक्षक बौधा भुइयां की मृत्यु एक माह पूर्व पिपरवार-सीसीएल वृद्धा आश्रम में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 12:19 AM
चतरा : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को स्थानीय समादेष्टा कार्यालय में मृतक गृह रक्षक बौधा भुइयां की पत्नी चिंता देवी को 16000 हजार रुपये सहायता राशि दी.
गृहरक्षक बौधा भुइयां की मृत्यु एक माह पूर्व पिपरवार-सीसीएल वृद्धा आश्रम में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी. उन्हें संघ द्वारा तत्काल तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी थी. मौके पर अध्यक्ष आलोक रंजन सिंह, उपाध्यक्ष नमो नारायण, सचिव सरयू राम, कार्यालय सचिव मिथलेश तिवारी, रामलखन पाल समेत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा उपस्थित थे. मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी प्रावधानों द्वारा जो पैसा मृतक के आश्रित को मिलना है, उसे दिलाने में संघ अग्रणी भूमिका निभायेगी. इसके पुत्र को गृहरक्षक के पद पर बहाल करने का पहल की जायेगी.