माओवादी समर्थक अजय यादव गिरफ्तार

चतरा : पुलिस ने मंगलवार को प्रतापपुर से भाकपा माओवादी समर्थक अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि माओवादी के हार्ड कोर नक्सली अरविंद के लिए काम करता था. एक माह पूर्व गया जिले के बांके बजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 12:18 AM

चतरा : पुलिस ने मंगलवार को प्रतापपुर से भाकपा माओवादी समर्थक अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि माओवादी के हार्ड कोर नक्सली अरविंद के लिए काम करता था. एक माह पूर्व गया जिले के बांके बजार में हुई मुठभेड़ में सात पुलिस कर्मी शहीद हो गये थे. उस घटना अरविंद के दस्ता ने अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि अजय प्रतापपुर थाना के चरका कला के रहनेवाला है.