झारखंड : चतरा में मत्स्‍य विभाग का अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

चतरा : चतरा में आज निगरानी की टीम ने मत्स्य पदाधिकारी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकडी. निगरानी की टीम गिरफ्तार पदाधिकारी को हजारीबाग ले गयी. अधिकारी पर तालाब निर्माण में संवेदक विनोद कुमार से घूस ले रहा था. विनोद कुमार ने बताया कि मत्स्य विभाग की ओर से उन्हें 3 लाख रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 1:07 PM

चतरा : चतरा में आज निगरानी की टीम ने मत्स्य पदाधिकारी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकडी. निगरानी की टीम गिरफ्तार पदाधिकारी को हजारीबाग ले गयी. अधिकारी पर तालाब निर्माण में संवेदक विनोद कुमार से घूस ले रहा था. विनोद कुमार ने बताया कि मत्स्य विभाग की ओर से उन्हें 3 लाख रुपये का तालाब बनवाने का काम मिला था. इसी के एवज में अधिकारी ने 30 हजार रुपये घूस मांगे थे. विनोद कुमार की शिकायत पर निगरानी विभाग हजारीबाग की टीम ने जिले के मत्स्‍य प्रसार पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.