गड्ढे में गिरी दो नील गाय, एक की मौत

हंटरगंज : प्रखंड के सोहार्द गांव में एक गड्ढे में दो नील गाय गिर पड़ी़ एक की मौत हो गयी. एक नील गाय को ग्रामीणों ने गड्ढे से निकाला. मालूम हो कि थ्री जी मोबाइल सेवा के लिए गड्ढा खोदा गया़ वन विभाग ने मृत नील गाय को दफना दिया. ज्ञात हो कि जंगल किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:34 AM

हंटरगंज : प्रखंड के सोहार्द गांव में एक गड्ढे में दो नील गाय गिर पड़ी़ एक की मौत हो गयी. एक नील गाय को ग्रामीणों ने गड्ढे से निकाला. मालूम हो कि थ्री जी मोबाइल सेवा के लिए गड्ढा खोदा गया़ वन विभाग ने मृत नील गाय को दफना दिया. ज्ञात हो कि जंगल किनारे लगे अरहर खाने के लिए हर रोज दर्जनों नील गाय आती है.