झामुमो ने सीएम व एडीजी का पुतला फूंका

चतरा : झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से सोमवार को पुराना पेट्रोल पंप के समीप मुख्यमंत्री रघुवर दास व एडीजी अनुराग गुप्ता का पुतला फूंका गया. हेमंत सोरेन के विरुद्ध जाति सूचक शब्द का प्रयोग व राज्य सभा चुनाव में महेश पोद्दार व मुख्तार अब्बास नकवी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए धमकी भरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 7:52 AM
चतरा : झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से सोमवार को पुराना पेट्रोल पंप के समीप मुख्यमंत्री रघुवर दास व एडीजी अनुराग गुप्ता का पुतला फूंका गया. हेमंत सोरेन के विरुद्ध जाति सूचक शब्द का प्रयोग व राज्य सभा चुनाव में महेश पोद्दार व मुख्तार अब्बास नकवी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए धमकी भरे शब्दों में प्रेरित करने के विरोध में पुतला फूंका गया.
मौके पर जिला सचिव राकेश कुमार यादव ने कहा कि नैतिकता के आधार पर एडीजी को बरखास्त करते हुए मुख्यमंत्री को त्याग पत्र देना चाहिये. वहीं जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य में एनडीए सरकार के शासन काल में जनता त्रस्त है.
पार्टी के केंद्रीय सदस्य मो ज्याउद्दीन ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. धरना कार्यक्रम में एमएल श्रीवास्तव, राजकिशोर कमल, मुनेश्वर माली, प्रकाश राम, संगीता पाठक, राजेंद्र कसेरा, अर्जुन भगत, मो राजन, अनिल भगत समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.