रेल टेस्ट परीक्षा में चतरा के 75 प्रतिशत छात्र-छात्राएं असफल, बिफरीं डीसी

उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मंगलवार को 116 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित रेल टेस्ट परीक्षा (साप्ताहिक जांच परीक्षा) की समीक्षा की.

By ANUJ SINGH | August 12, 2025 7:40 PM

चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मंगलवार को 116 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित रेल टेस्ट परीक्षा (साप्ताहिक जांच परीक्षा) की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि 75 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में असफल रहे. उपायुक्त ने इस असफलता पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों कड़ी फटकार लगायी. साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीसी ने डीइओ से ऐसे प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि आनेवाले दो साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा में परिणाम में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित प्रधानाध्यापकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी जायेगी. समीक्षा में पाया गया कि 26 विद्यालयों में 70 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं टेस्ट परीक्षा में अनुपस्थित थे. इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से भी स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, डीएसइ रामजी कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है