पोस्ते की फसल को किया नष्ट

चतरा : जिले में अभियान चला कर एक सप्ताह में करीब पांच सौ एकड़ जमीन पर लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया. कई जगहों पर ट्रैक्टर चला कर पोस्ता नष्ट किया गया. एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश परपोस्ता नष्ट किया गया. पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया. कुंदा, जोरी, कान्हाचट्टी, लावालौंग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 12:23 AM
चतरा : जिले में अभियान चला कर एक सप्ताह में करीब पांच सौ एकड़ जमीन पर लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया. कई जगहों पर ट्रैक्टर चला कर पोस्ता नष्ट किया गया. एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश परपोस्ता नष्ट किया गया. पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया.
कुंदा, जोरी, कान्हाचट्टी, लावालौंग, सदर प्रखंड व हंटरगंज प्रखंड में पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व एएसपी अश्विनी कुमार व एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने किया. उपायुक्त अमित कुमार चार दिन पूर्व बैठक कर वन विभाग के पदाधिकारियों से पोस्ते की खेती करनेवालों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
मेहमान बन कर आ रहे हैं तस्कर : उक्त थाना क्षेत्रों में लोग पोस्ते की खरीदारी करने मेहमान बन कर आ रहे हैं. कई दिनों तक घरों में रह कर पोस्ते की खरीदारी करते हैं. जंगली रास्तों से बिहार की ओर चले जाते हैं. फिलहाल गीला अफीम 20 से 25 हजार रुपये प्रति किलो खरीदारी की जा रही है. कुछ लोग गीला अफीम को सुखा कर पाउडर बना रहे हैं. इसके बाद उसे बाहर से आये व्यापारियों को ढाई से तीन लाख रुपये किलो की दर से बेच रहे हैं.