मंदिर परिसर में सजने लगी दुकानें

इटखोरी : इटखोरी महोत्सव को लेकर मां भद्रकाली मंदिर परिसर के दुकान संचालक उत्साहित हैं. सभी अपने-अपने स्तर से तैयारी में लगे हैं. मनिहारी, होटल, प्रसाद विक्रेता समेत अन्य दुकानदार दुकानों की सजावट कर रहे हैं. रंग-रोगन, सड़क मरम्मत समेत अन्य तैयारी भी अंतिम चरण में है. पार्किंग, सड़क, बिजली, पेयजल आदि का काम लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:31 AM
इटखोरी : इटखोरी महोत्सव को लेकर मां भद्रकाली मंदिर परिसर के दुकान संचालक उत्साहित हैं. सभी अपने-अपने स्तर से तैयारी में लगे हैं. मनिहारी, होटल, प्रसाद विक्रेता समेत अन्य दुकानदार दुकानों की सजावट कर रहे हैं. रंग-रोगन, सड़क मरम्मत समेत अन्य तैयारी भी अंतिम चरण में है. पार्किंग, सड़क, बिजली, पेयजल आदि का काम लगभग पूरा हो चुका है. सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्टॉल मंच निर्माण का काम काम शेष रह गया है.
स्ट्रीट लाइट का काम शुरू: ब्लॉक मोड़ से मां भद्रकाली मंदिर तक स्ट्रीट लाइट का काम शुक्रवार से शुरू हो गया है. चतरा नगर पालिका द्वारा लाइट उपलब्ध करायी गयी है. बिजली के सभी पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे.
कब है महोतस्व: मां भद्रकाली मंदिर परिसर में तीन दिन (19, 20 व 21 फरवरी) को महोत्सव आयोजित होगा. इसका उदघाटन सीएम रघुवर दास व सांसद सुनील सिंह करेंगे. इसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
सांसद के प्रयास से शुरू हुआ महोत्सव: तीन धर्म (हिंदू, बौद्ध व जैन) के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पिछले साल महोत्सव शुरू हुआ था. सांसद सुनील सिंह ने अपना योगदान दिया था. उनके प्रयास से राज्य सरकार ने इसे राजकीय महोत्सव घोषित किया. अब राष्ट्रीय महोत्सव के लिए भी प्रयासरत हैं.