सुकर बिरहोर को अस्पताल में भरती कराया गया

पत्थलगड्डा़ : जिला से मेडिकल टीम शनिवार को बरवाडीह बिरहोर टोला पहुंची़ एक माह से बीमार सोमर बिरहोर को टीम के सदस्यों ने समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ इस मौके पर मुखिया महेश दांगी, थाना प्रभारी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे़ पैसे के अभाव में सोमर अपना इलाज कराने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:37 AM

पत्थलगड्डा़ : जिला से मेडिकल टीम शनिवार को बरवाडीह बिरहोर टोला पहुंची़ एक माह से बीमार सोमर बिरहोर को टीम के सदस्यों ने समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ इस मौके पर मुखिया महेश दांगी, थाना प्रभारी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे़ पैसे के अभाव में सोमर अपना इलाज कराने में असमर्थ था़ उसकी स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी़ प्रभात खबर में शनिवार को इससे संबंधित खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे अस्पताल में भरती कराया़