दो क्रशर को ध्वस्त किया

हंटरगंज : प्रखंड के नावाडीह पनारी गांव में गुरुवार को बिहार के शेरघाटी थाना के थाना प्रभारी सिरजय विद्यार्थी के नेतृत्व में दो क्रशर को जेसीबी से ध्वस्त किया गया़ क्रशरों के पास रखे पत्थर को जब्त कर शेरघाटी थाना ले जाया गया़ दोनों क्रशर झारखंड-बिहार सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सरयू साव व शिवनंदन कुमार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:54 AM
हंटरगंज : प्रखंड के नावाडीह पनारी गांव में गुरुवार को बिहार के शेरघाटी थाना के थाना प्रभारी सिरजय विद्यार्थी के नेतृत्व में दो क्रशर को जेसीबी से ध्वस्त किया गया़ क्रशरों के पास रखे पत्थर को जब्त कर शेरघाटी थाना ले जाया गया़ दोनों क्रशर झारखंड-बिहार सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सरयू साव व शिवनंदन कुमार का बताया जाता है़
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान बिहार के आइजी व डीएसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि सभी क्रशर अवैध रूप से संचालित है़ मौके पर हंटरगंज थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साहा भी पहुंचे़ उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व जिला टास्क फोर्स की ओर से दोनों क्रशर को सील किया गया था़