चतरा में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़

चतरा़ : जोरी थाना क्षेत्र के वीर लाटुदाग जंगल में मंगलवार को पुलिस व नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई़ किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर इंदल का दस्ता शामिल था़ पुलिस को देख कर माओवादियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:10 AM

चतरा़ : जोरी थाना क्षेत्र के वीर लाटुदाग जंगल में मंगलवार को पुलिस व नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई़ किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर इंदल का दस्ता शामिल था़ पुलिस को देख कर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी भाग निकले.