22,510 किसानों को बीमा की राशि मिलेगी

चतरा : उपायुक्त अमित कुुमार ने कहा कि पैक्स किसानों के हित में कार्य करे़ उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को कहा कि किसानों को पैक्स के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दें. वर्ष 2011-12 की बिमित राशि का वितरण शीघ्र करने का निर्देश दिया़ 22,510 किसानों के बीच एक करोड़ 83 लाख रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:29 AM
चतरा : उपायुक्त अमित कुुमार ने कहा कि पैक्स किसानों के हित में कार्य करे़ उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों को कहा कि किसानों को पैक्स के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दें. वर्ष 2011-12 की बिमित राशि का वितरण शीघ्र करने का निर्देश दिया़ 22,510 किसानों के बीच एक करोड़ 83 लाख रुपये का वितरण किया जायेगा़ 2014 के बीमा की राशि किसानों काे अविलंब वापस किया जायेगा़
डीसी श्री कुमार गुरुवार को विकास भवन में नाबार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पैक्स को नाबार्ड द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा़ इसके अलावा कोल स्टोरेज, सोलर प्लांट लगाने के लिए नाबार्ड ऋण उपलब्ध करायेगा़ इसके अलावा नाबार्ड के जीएम प्रभाकर बहेरा ने कहा कि पैक्स समूह बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकता है़
साथ ही कहा कि बेहतर प्रदर्शन व व्यवसाय के लिए सहयोग करने वाले पैक्स अध्यक्षों को पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा़ इसके अलावा सब्सिडी पर नाबार्ड ऋण उपलब्ध करायेगा़ मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, डीडीसी बिरसाय उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी माधुरी बेग, बीसीओ संजय कुमार, अभय कुमार, सत्येंद्र कुमार के अलावे को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी व सभी बैंक के मैनेजर समेत एनजीओ अखंड ज्योति के सचिव उदय कुमार सिंह मौजूद थे़