कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया

प्रतापपुर : योगियारा पंचायत के लिबिक गांव के कार्डधारियों ने डीलर के कार्य से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया़ कार्डधारियों ने बताया कि कुकुरमन के डीलर नरेश यादव अनाज वितरण में अनियमितता बरतते हैं. डीलर कार्डधारियों से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. 35 किलो अनाज की जगह 25 से 28 किलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:35 AM
प्रतापपुर : योगियारा पंचायत के लिबिक गांव के कार्डधारियों ने डीलर के कार्य से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया़ कार्डधारियों ने बताया कि कुकुरमन के डीलर नरेश यादव अनाज वितरण में अनियमितता बरतते हैं. डीलर कार्डधारियों से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. 35 किलो अनाज की जगह 25 से 28 किलो ही दिया जाता है़ इसके अलावा दो से ढाई लीटर केरोसिन मिलता है़
ग्रामीणों ने मामले की जांच कर डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है़ साथ ही कहा कि डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन करेंगे़ मौके पर ग्रामीण कौशल्या देवी, बसंती देवी, शोभा देवी, ओमकार मिस्त्री, रीता देवी, शंकर मिस्त्री, रिजतिया देवी, राजकुमार शर्मा आदि थे़