सप्ताह में तीन दिन ही मिलेगा पानी

चिंता. तेजी से गिर रहा हेरू डैम का जलस्तर, डैम में सिर्फ 18 फीट पानी बचा चतरा : हेरू डैम का जलस्तर तेजी से गिर रहा है. इसको देखते हुए नगर पर्षद व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने शहर में सप्ताह में सिर्फ चार दिन पेयजलापूर्ति करने का निर्णय लिया है.यह जानकारी मंगलवार को पीएचइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:31 AM
चिंता. तेजी से गिर रहा हेरू डैम का जलस्तर, डैम में सिर्फ 18 फीट पानी बचा
चतरा : हेरू डैम का जलस्तर तेजी से गिर रहा है. इसको देखते हुए नगर पर्षद व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने शहर में सप्ताह में सिर्फ चार दिन पेयजलापूर्ति करने का निर्णय लिया है.यह जानकारी मंगलवार को पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार सिंह व नगर पर्षद अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने प्रेस वार्ता में दी़
प्रेस वार्ता में कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को पेयजलापूर्ति बंद रहेगी़ डैम में मात्र 18 फीट पानी बचा है, जबकि डैम की स्टोरेज की क्षमता 24 फीट है़ इससे शहर में सिर्फ डेढ़ माह ही जलापूर्ति हो सकती है़ इसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है़ उन्होंने बताया कि लगातार शहर की जनसंख्या बढ़ने व डैम का गहरीकरण नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.सरकार की ओर से गहरीकरण करने की जिम्मेवारी एनटीपीसी को दी गयी है़ मौके पर पीएचइडी के एसडीओ तिलोस्फर मिंज भी उपस्थित थे़
दो बड़े जलमीनार का निर्माण होगा
नगर पर्षद अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने बताया कि वार्ड नंबर 13 टोंगरी व छठ तालाब के समीप दो बड़े जलमीनार बनाये जायेंगे, ताकि शहर के सभी लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा सके़ उन्होंने बताया कि मंदिर, मसजिद व स्लम क्षेत्र में लगाये गये वाटर स्टैंड को बंद नहीं किया जायेगा़ इसके अलावा अन्य जगहों पर अवैध रूप से लगाये गये वाटर स्टैंड को हटाया जायेगा़ फिलहाल तीन जलमीनार से शहर में पेयजलापूर्ति की जा रही है़