माओवादियों का चतरा बंद असरदार

चतरा : माओवादियों का चतरा बंद असरदार रहा़ बंद के कारण शुक्रवार को लंबी दूरी के वाहन नहीं चले़ बस स्टैंड व अन्य जगहों पर वाहन खड़े रहे़ वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ चतरा से रांची, गया, कोडरमा, धनबाद व कोलकाता जानेवाली बसें नहीं चलीं. बंद का असर कारोबार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:45 AM
चतरा : माओवादियों का चतरा बंद असरदार रहा़ बंद के कारण शुक्रवार को लंबी दूरी के वाहन नहीं चले़ बस स्टैंड व अन्य जगहों पर वाहन खड़े रहे़ वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ चतरा से रांची, गया, कोडरमा, धनबाद व कोलकाता जानेवाली बसें नहीं चलीं.
बंद का असर कारोबार पर भी पड़ा. बंद से जिले में लगभग एक करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ़ चतरा के साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों के नहीं पहुंचने से किसानों को कम दामों पर साग-सब्जी बेचने पड़े. ज्ञात हो कि माओवादियों ने टीपीसी पर कुछ ग्रामीणों को पकड़ने का आरोप लगाते हुए उसे छोड़ने की मांग को लेकर बंद बुलाया था़