सेना की बहाली में फेल, कर ली आत्महत्या

पत्थलगड्डा (चतरा) : प्रखंड के बनवारा गांव में बुधवार को वीरेंद्र रजक उर्फ सुबोध (20) ने कुएं में कूद कर खुदकुशी कर ली़ वह डेगन रजक का पुत्र था़ पिता डेगन रजक ने बताया कि पांच दिन पहले सुबाेध रांची में सेना की बहाली में शामिल हाेने गया था.... इसमें असफल होने के कारण वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 1:05 AM

पत्थलगड्डा (चतरा) : प्रखंड के बनवारा गांव में बुधवार को वीरेंद्र रजक उर्फ सुबोध (20) ने कुएं में कूद कर खुदकुशी कर ली़ वह डेगन रजक का पुत्र था़ पिता डेगन रजक ने बताया कि पांच दिन पहले सुबाेध रांची में सेना की बहाली में शामिल हाेने गया था.

इसमें असफल होने के कारण वह मानसिक तनाव में था़ इसी वजह से उसने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली़ इस संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक पानी पीने व दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है.