विधानसभा की तीन सदस्यीय टीम चतरा पहुंची

त्र अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की त्र आज विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करेगी टीम चतरा. विधानसभा की तीन सदस्यीय टीम रविवार को चतरा पहुंची़ टीम में राज्य प्राक्कलन कमेटी के चेयरमैन सह बोकारो विधायक विरंची नारायण, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल व मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हंै़ टीम के सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:05 PM

त्र अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की त्र आज विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करेगी टीम चतरा. विधानसभा की तीन सदस्यीय टीम रविवार को चतरा पहुंची़ टीम में राज्य प्राक्कलन कमेटी के चेयरमैन सह बोकारो विधायक विरंची नारायण, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल व मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हंै़ टीम के सदस्यों ने नया परिसदन भवन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की़ टीम ने विभागवार योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही टीम के सदस्यों ने कार्य में तेजी लाने व गुणवत्तायुक्त कार्य कराने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये़ सोमवार को कई प्रखंडों में भ्रमण कर टीम के सदस्य योजनाओं की जांच करेंगे़ इस मौके पर उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी बिरसाय उरांव आदि थे.