रंगरलिया मनाते पकड़ा, पुलिस को सौंपा

टंडवा. टंडवा पुलिस ने मिश्रौल पचंभा से रंगरेलियां मनाते एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है़ मिश्रौल निवासी एक मसोमात महिला ने पहले मोबाइल के माध्यम से बिहार के खगडि़या जिला के परवता थाना अंतर्गत अगवानी गांव निवासी रवि सिंह को फंसाया और शादी करने के नाम पर उसे घर बुलाया़ पिछले चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 7:04 PM

टंडवा. टंडवा पुलिस ने मिश्रौल पचंभा से रंगरेलियां मनाते एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है़ मिश्रौल निवासी एक मसोमात महिला ने पहले मोबाइल के माध्यम से बिहार के खगडि़या जिला के परवता थाना अंतर्गत अगवानी गांव निवासी रवि सिंह को फंसाया और शादी करने के नाम पर उसे घर बुलाया़ पिछले चार दिनों से युवक महिला के साथ रह रहा था़ ग्रामीणों ने बुधवार को दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला तीन बच्चे की मां है़