मुखिया को सम्मान मिलने पर बधाई दी

लावालौंग. लमटा मुखिया अमित चौबे को पुलिस, पब्लिक व प्रेस की ओर से पुरस्कृत किये जाने पर पंचायत के लोगों ने बधाई दी है़ ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया को पुरस्कार मिलने से पूरे पंचायत का मान-सम्मान बढ़ा है़ मुखिया को ग्रामीण स्तर पर मानव कल्याणार्थ कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया है़ बधाई देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 5:03 PM

लावालौंग. लमटा मुखिया अमित चौबे को पुलिस, पब्लिक व प्रेस की ओर से पुरस्कृत किये जाने पर पंचायत के लोगों ने बधाई दी है़ ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया को पुरस्कार मिलने से पूरे पंचायत का मान-सम्मान बढ़ा है़ मुखिया को ग्रामीण स्तर पर मानव कल्याणार्थ कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया है़ बधाई देने वालों में आंबेडकर युवा शक्ति मंच के सदस्य मंटू कुमार, अशोक पासवान, विनोद, जगदीश भुइयां, बालेश्वर प्रसाद, रामोतार रवि आदि शामिल है़ं