प्रबंधन विकास समिति का चुनाव हुआ

हंटरगंज. प्रखंड में प्रबंधन विकास समिति का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. रामनारायण उवि हंटरगंज में वैजयंती माला, उउवि औरुगेरुआ में मो समीप अहमद, उउवि बाका में अजय कुमार व उउवि धरधरा में वीणा देवी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन किया गया. इसके अलावा प्रत्येक स्कूल में पांच-पांच सदस्यों का चयन किया गया है़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

हंटरगंज. प्रखंड में प्रबंधन विकास समिति का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. रामनारायण उवि हंटरगंज में वैजयंती माला, उउवि औरुगेरुआ में मो समीप अहमद, उउवि बाका में अजय कुमार व उउवि धरधरा में वीणा देवी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन किया गया. इसके अलावा प्रत्येक स्कूल में पांच-पांच सदस्यों का चयन किया गया है़