रोशन हेड ब्वॉय व कोमल हेड गर्ल
त्र डीएवी में बाल संसद का गठन फोटो : चयनित बाल संसद के सदस्य, 4 सीएच 3 में़ चतरा. डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया़ हेड ब्वॉय रोशन व हेड गर्ल कोमल रानी को बनाया गया़ वहीं डिप्टी हेड ब्वॉय मनीष, डिप्टी हेड गर्ल शालिनी प्रिया, स्पोर्ट्स हेड सकलैन […]
त्र डीएवी में बाल संसद का गठन फोटो : चयनित बाल संसद के सदस्य, 4 सीएच 3 में़ चतरा. डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया़ हेड ब्वॉय रोशन व हेड गर्ल कोमल रानी को बनाया गया़ वहीं डिप्टी हेड ब्वॉय मनीष, डिप्टी हेड गर्ल शालिनी प्रिया, स्पोर्ट्स हेड सकलैन जमशेद व सपना राज, डिप्टी स्पोर्ट्स हेड अमन अभिनव व तनीषा, अनुशासन हेड सत्यपन व लवली वर्मा तथा डिप्टी अनुशासन हेड शुभम कुमार कुश्वाहा व अरिबा मजहर को बनाया गया़ इसे अलावा कल्चरल हेड सलील तिवारी व सृष्टि अग्रवाल, डिप्टी कल्चरल हेड प्रसेनजीत व वैष्णवी प्रिया, सफाई हेड सूरज कुमार व आयुषी कुमारी, डिप्टी सफाई हेड आशिष कुमार व निशा कुमारी, ब्यूटी फिकेशन हेड अभिषेक व आस्था शर्मा, डिप्टी ब्यूटी फिकेशन हेड रोशन वर्मा को बनाया गया है़ इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने कहा कि बच्चों के कौशल विकास के लिए बाल संसद का गठन किया गया गया है़ छात्र-छात्राएं अपनी जिम्मेवारी का पालन करें़
