एक्शन बाबा व बासी दारू नामक कॉमेडी वीडियो बनाया

हंटरगंज़ प्रखंड के कलाकरों ने एक्शन बाबा व बासी दारू नामक दो कॉमेडी वीडियो बनाया है. इसके डायरेक्टर अजीत मेहरा हैं. कैमरामैन अमरदीप मेहरा हैं व कलाकार अमित गोरा, विक्की यादव व गौतम कुमार हैं़ दोनों कैसेट में कौलेश्वरी पहाड़ व उसके आस-पास के खूबसूरत दृश्य हैं. डायरेक्टर ने इस कॉमेडी वीडियो के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 6:05 PM

हंटरगंज़ प्रखंड के कलाकरों ने एक्शन बाबा व बासी दारू नामक दो कॉमेडी वीडियो बनाया है. इसके डायरेक्टर अजीत मेहरा हैं. कैमरामैन अमरदीप मेहरा हैं व कलाकार अमित गोरा, विक्की यादव व गौतम कुमार हैं़ दोनों कैसेट में कौलेश्वरी पहाड़ व उसके आस-पास के खूबसूरत दृश्य हैं. डायरेक्टर ने इस कॉमेडी वीडियो के माध्यम से लोगों को संदेश दिया है कि ढोंगी बाबा के चक्कर न फंसें व नशाखोरी से दूर रहें. नशाखोरी से हानेवाले नुकसान की भी जानकारी दी गयी है. अजीत मेहना ने बताया कि यह कैसेट जल्द बाजार में उपलब्ध होगा.