सात लाभुकों के बीच 64 हजार वितरित

फोटो : लाभुक को चेक देते बीडीओ, गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को सात लाभुकों के बीच 64 हजार रुपये (चिकित्सा अनुदान राशि) का वितरण किया गया़ वितरण बीडीओ मनोज कुमार ने किया. इंदिरा गांव की पुनिया देवी को नौ हजार, द्वारी के शंभु यादव को नौ हजार, डोमन राम को 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:05 PM

फोटो : लाभुक को चेक देते बीडीओ, गिद्धौर 1 में़ गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को सात लाभुकों के बीच 64 हजार रुपये (चिकित्सा अनुदान राशि) का वितरण किया गया़ वितरण बीडीओ मनोज कुमार ने किया. इंदिरा गांव की पुनिया देवी को नौ हजार, द्वारी के शंभु यादव को नौ हजार, डोमन राम को 10 हजार, नंदकिशोर यादव को नौ हजार, गिद्धौर के आशिष कुमार क ो नौ हजार, बरटा की रामदुलारी देवी को नौ हजार व मनीता देवी को नौ हजार दिये गये. मौके पर प्रभारी बीडब्ल्यूओ श्रीकांत कुमार व नाजिर प्रमोद माथुर भी उपस्थित थे़