दूसरे दिन भी अनशन पर रहे जनप्रतिनिधि

फोटो : टंडवा 1 में अनशन पर बैठे लोग़ टंंडवा. टंडवा से बड़गांव व डहु तक सड़क बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों का अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा़ सड़क बनाने की मांग को लेकर गुरुवार से प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया विजय चौबे, भाजपा के अध्यक्ष अक्षयवट पांडेय, डहु पंसस अर्जुन महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:07 PM

फोटो : टंडवा 1 में अनशन पर बैठे लोग़ टंंडवा. टंडवा से बड़गांव व डहु तक सड़क बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों का अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा़ सड़क बनाने की मांग को लेकर गुरुवार से प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया विजय चौबे, भाजपा के अध्यक्ष अक्षयवट पांडेय, डहु पंसस अर्जुन महतो व सरोज पांडेय बैठे हंै़ प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि उक्त सड़क से सैकड़ों गांव के लोग आवागमन करते हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, अनशन जारी रहेगा. मौके पर मो कुदुस, झमन महतो, मुखिया सुनीता देवी, अशोक तिवारी, प्रभु चौबे, अजीत साव, राजेंद्र महतो आदि थे.