कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए कृषि उपकरण बैंक की स्थापना
चतरा. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मदन मोहन जायसवाल ने बताया कि कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सस्ती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि उपकरण बैंक की स्थापना की गयी है़ प्रखंड व ग्राम स्तर पर कृषि उपकरण बैंक खोले गये है़ं वहां कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर व […]
चतरा. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मदन मोहन जायसवाल ने बताया कि कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सस्ती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि उपकरण बैंक की स्थापना की गयी है़ प्रखंड व ग्राम स्तर पर कृषि उपकरण बैंक खोले गये है़ं वहां कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर व अन्य उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं़ उन्होंने कहा कि उंटा में भद्रकाली बीज ग्राम, टंडवा के गाड़ीलौंग में पैक्स, चतरा के बधार में ग्राम लोक कल्याण केंद्र, डहुरी में जलछाजन संघ, कान्हाचट्टी के खिरगडा में नाला जलछाजन संघ, मयूरहंड में भारतीय जन कल्याण संस्था व सिमरिया के टिकुलिया में प्रियंका फल-फूल व बीज उत्पादक समिति को उपकरण उपलब्ध कराया गया है़ उन्होंने कहा किसान उक्त स्थलों से सस्ती दरों पर उपकरण लेकर किसान खेती कर सकते हंै़ जो संस्था कृषि उपकरण उपलब्ध नहीं कराती है, उसकी सूचना कार्यालय को देे, कार्रवाई की जायेगी़
