मातृ-शिशु स्वास्थ्य पोषण माह को लेकर लगी कार्यशाला
आइसीडीएस, सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करने का निर्देश25 सीएच 4 में़ कार्यशाला में उपस्थित डीसी व सीएस चतरा. सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सोमवार को मातृ-शिशु स्वास्थ्य व पोषण माह कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता डीसी अमित कुमार ने की़ यह कार्यक्रम जिले में एक से […]
आइसीडीएस, सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करने का निर्देश25 सीएच 4 में़ कार्यशाला में उपस्थित डीसी व सीएस चतरा. सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सोमवार को मातृ-शिशु स्वास्थ्य व पोषण माह कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता डीसी अमित कुमार ने की़ यह कार्यक्रम जिले में एक से 30 जून तक चलाया जाायेगा़ मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आपसी समन्वय बना कर कार्यक्रम को सफल बनायेंे़ इसको सफल बनाने में आइसीडीएस, सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करने का निर्देश दिया़ वहीं सीएस डॉ एसपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गर्भवती, धातृ महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चों को आयरन की गोली दी जायेगी़ इस दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम भी चलाया जायेगा़ कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नांडिस, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कई सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका ज्योति टोप्पो आदि उपस्थित थे़
