लापरवाही में गयी महिला की जान

टंडवा ़ थाना क्षेत्र के किशनपुर में एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना की वजह से हो गयी़ महिला केरेडारी जोको निवासी मुखिया भुइयां की 38 वर्षीय फुलमती देवी थी़ थाना में दिये आवेदन में मृतका के पति ने कहा है कि अपने मित्र दशरथ साव के साथ मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ बालूमाथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:05 PM

टंडवा ़ थाना क्षेत्र के किशनपुर में एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना की वजह से हो गयी़ महिला केरेडारी जोको निवासी मुखिया भुइयां की 38 वर्षीय फुलमती देवी थी़ थाना में दिये आवेदन में मृतका के पति ने कहा है कि अपने मित्र दशरथ साव के साथ मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ बालूमाथ के डेरहा गये थे़ शनिवार शाम वापस लौटने के क्रम में किशनपुर के पास मोटरसाइकिल से गिर गयी़ वह मिरगी बीमारी से ग्रसित थी़ महिला का इलाज कराने के बजाय उक्त दोनों एक रिश्तेदार के घर मंे रात भर रखे रखा़ सुबह घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भरती कराया था़ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी़