ट्रैक्टर पुल से गिरा मजदूर की मौत
सिमरिया (चतरा) : सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच-100) पर कदले चौथा पुल से बुधवार को एक ट्रैक्टर गिर गया. मजदूर मंझली टांड़ निवासी शंकर महतो के पुत्र कैलाश महतो (25) की मौत हो गयी़... मजदूर अजय उरांव, सुरेंद्र महतो, हुलास महतो, भुनेश्वर कुमार व धर्मेद्र उरांव घायल हो गय़े सभी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया […]
सिमरिया (चतरा) : सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच-100) पर कदले चौथा पुल से बुधवार को एक ट्रैक्टर गिर गया. मजदूर मंझली टांड़ निवासी शंकर महतो के पुत्र कैलाश महतो (25) की मौत हो गयी़
मजदूर अजय उरांव, सुरेंद्र महतो, हुलास महतो, भुनेश्वर कुमार व धर्मेद्र उरांव घायल हो गय़े सभी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया़ गंभीर रूप से घायल अजय, सुरेंद्र व हुलास को रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, मवेशी को बचाने के क्रम में चालक ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल के नीचे जा गिरा. घटना के बाद चालक फरार हो गया़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है़
ट्रैक्टर रोल निवासी सुधीर सिंह का बताया जाता है़ मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य पथ को एक घंटे तक जाम रखा़बीडीओ लीना प्रिया के आश्वासन पर जाम हटाया गया़
