एक सप्ताह से बैंक में कामकाज ठप, लोग परेशान

कुंदा 1 में़- बैंक के बाहर बैठे पेंशनधारी.कुंदा़ एसबीआइ कुंदा शाखा में पिछले एक सप्ताह से यूपीएस खराब हो जाने से कामकाज ठप है़ जिससे दूर-दूराज से आये पेंशनधारी व ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है़ प्रतिदिन ग्राहक आते है व मायूस होकर वापस लौट जाते है़ सोमवार को सिकिदाग पंचायत के पेंशनधारी जिरवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 5:03 PM

कुंदा 1 में़- बैंक के बाहर बैठे पेंशनधारी.कुंदा़ एसबीआइ कुंदा शाखा में पिछले एक सप्ताह से यूपीएस खराब हो जाने से कामकाज ठप है़ जिससे दूर-दूराज से आये पेंशनधारी व ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है़ प्रतिदिन ग्राहक आते है व मायूस होकर वापस लौट जाते है़ सोमवार को सिकिदाग पंचायत के पेंशनधारी जिरवा देवी, मरगडा के मसो राम व्रतिया देवी समेत 20-30 ग्राहक आये थे़ सभी चिलचिलाती धूप में बैंक के मुख्य द्वार पर बैंक खुलने का इंतजार करते रहे़ मालूम हो कि प्रखंड में एक मात्र यह बैंक है, जहां प्रखंड के लोग पैसे की लेन-देन करते है़ं बैंक में काम नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है़ ग्राहक दूसरे प्रखंड जाकर पैसे की लेन-देन कर रहे है़ इस संबंध में प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि यूपीएस खराब होने की सूचना विभाग को दी गयी है़ शनिवार को इंजीनियर पहुंच कर यूपीएस की जांच कर चले गये़ अविलंब यूपीएस ठीक करा कर काम शुरू किया जायेगा.