58 जवानों को फायरिंग का प्रशिक्षण

चतरा : आवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गुुरुवार को धमनियां में 58 जवानों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया़ इस दौरान क्रॉस कंट्री मार्च, मैप रीडिंग, हिल प्रैक्टिस, काउंटर व एंबुश का प्रशिक्षण दिया गया़ सार्जेंट सुरेश ओझा ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में चतरा व कोडरमा के जवान शामिल है़ं श्री ओझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

चतरा : आवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गुुरुवार को धमनियां में 58 जवानों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया़ इस दौरान क्रॉस कंट्री मार्च, मैप रीडिंग, हिल प्रैक्टिस, काउंटर व एंबुश का प्रशिक्षण दिया गया़ सार्जेंट सुरेश ओझा ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में चतरा व कोडरमा के जवान शामिल है़ं श्री ओझा ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जवानों को सशक्त बनाना है, ताकि किसी भी परिस्थिति का जवान सामना कर सकें़ मौके पर मेजर राजकिशोर भी थे़