प्रखंड के उपभोक्ताओं को तीन माह से नहीं मिली गैस

प्रतापपुर. प्रखंड के उपभोक्ताओं को तीन माह से गैस नहीं मिल रही है़ इससे लोगों में रोष व्याप्त है़ प्रखंड में भारत गैस के 300 से अधिक उपभोक्ता है़ं जनवरी के बाद उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध नहीं करायी गयी़ लोगों को लकड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों ने उपायुक्त से नियमित गैस आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के उपभोक्ताओं को तीन माह से गैस नहीं मिल रही है़ इससे लोगों में रोष व्याप्त है़ प्रखंड में भारत गैस के 300 से अधिक उपभोक्ता है़ं जनवरी के बाद उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध नहीं करायी गयी़ लोगों को लकड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है. लोगों ने उपायुक्त से नियमित गैस आपूर्ति कराने की मांग की है़