104 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि दी गयी

पत्थलगड्डा : उमवि चौथा में बुधवार को 104 छात्र-छात्राओं के बीच 76 हजार रुपये छात्रवृत्ति बांटी गयी. वितरण मुखिया सोनमती ने किया. कक्षा एक से चार तक के बच्चों को पांच-पांच सौ व कक्ष पांच-छह के बच्चांे को एक-एक हजार रुपये दिये गये.इसके अलावा कक्षा सात व आठ के बच्चों को उनके बैंक खाता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:05 PM

पत्थलगड्डा : उमवि चौथा में बुधवार को 104 छात्र-छात्राओं के बीच 76 हजार रुपये छात्रवृत्ति बांटी गयी. वितरण मुखिया सोनमती ने किया. कक्षा एक से चार तक के बच्चों को पांच-पांच सौ व कक्ष पांच-छह के बच्चांे को एक-एक हजार रुपये दिये गये.इसके अलावा कक्षा सात व आठ के बच्चों को उनके बैंक खाता में राशि भेजी जायेगी़ इस मौके पर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार रत्नाकर, अध्यक्ष जितेंद्र दांगी, शिक्षक महेश प्रसाद सिंह, बैजनाथ प्रसाद, बालेश्वर दांगी, यशवंत कुमार आदि थे.