नो इंट्री में घुसने पर ट्रक चालक की पिटाई

फोटो ़ जख्म दिखाता चालक, 26 सीएच 8 में़ चतरा. नो इंट्री में घुसने पर पुलिस ने रविवार को एक ट्रक चालक की पिटाई कर दी़ चालक पवन सिंह धनबाद जिला के कतरास का रहने वाला है़ वह ट्रक (जेएच 0डी 9283) से तेतरिया खांड़ से कोयला लेकर गोसाइडीह, हंटरगंज जा रहा था़ चालक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

फोटो ़ जख्म दिखाता चालक, 26 सीएच 8 में़ चतरा. नो इंट्री में घुसने पर पुलिस ने रविवार को एक ट्रक चालक की पिटाई कर दी़ चालक पवन सिंह धनबाद जिला के कतरास का रहने वाला है़ वह ट्रक (जेएच 0डी 9283) से तेतरिया खांड़ से कोयला लेकर गोसाइडीह, हंटरगंज जा रहा था़ चालक ने बताया कि नो इंट्री की जानकारी उसे नहीं थी़ ट्रैफिक इंचार्ज राजकिशोर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी़ दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बताया कि चालक नो इंट्री में जबरन घुस रहा था़ इस क्रम में उसे पनसलवा के पास रोकने का प्रयास किया गया़ नहीं रुकने पर इसकी सूचना ट्रैफिक इंचार्ज को दी गयी. उन्होंने यहां पहुंच कर ट्रक को रोका़ पिटाई करने का आरोप गलत है़ ट्रक बालूमाथ थाना के प्रवीण सिंह का है़