स्कूल चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने का निर्देश

फोटो ़ टंडवा 2 में, अभियान की समीक्षा करते अधिकारी़टंडवा. स्कूल चलें, चलायें अभियान के निरीक्षण को लेकर राज्य से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शिवकुमार साहू ने शुक्रवार को प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का दौरा किया़ श्री साहू प्रखंड के बिरबिर, बुकरु, धनगडा, जमुनिया टांड़, रहमत नगर आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया़ उन्होंने शिक्षकों को अभियान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

फोटो ़ टंडवा 2 में, अभियान की समीक्षा करते अधिकारी़टंडवा. स्कूल चलें, चलायें अभियान के निरीक्षण को लेकर राज्य से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शिवकुमार साहू ने शुक्रवार को प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का दौरा किया़ श्री साहू प्रखंड के बिरबिर, बुकरु, धनगडा, जमुनिया टांड़, रहमत नगर आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया़ उन्होंने शिक्षकों को अभियान में लापरवाही नहीं बरतने को कहा. मौके पर बीपीओ प्रकाश हर्षवर्धन, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे़