बच्चों के बीच पोशाक का वितरण

चतरा. उप्रावि सजना में शुक्रवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान के अंतर्गत बच्चों के बीच वार्ड सदस्य सुकरी देवी ने पोशाक का वितरण किया. वहीं डॉ विजय वर्मा व एएनएम सीमा कुमारी ने छात्रों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया.इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी ने कई बच्चों का नामांकन किया़ वर्ष 2014-15 में अध्ययनरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 PM

चतरा. उप्रावि सजना में शुक्रवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान के अंतर्गत बच्चों के बीच वार्ड सदस्य सुकरी देवी ने पोशाक का वितरण किया. वहीं डॉ विजय वर्मा व एएनएम सीमा कुमारी ने छात्रों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया.इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी ने कई बच्चों का नामांकन किया़ वर्ष 2014-15 में अध्ययनरत छात्रों के बीच विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का वितरण किया गया़ इस मौके पर विमल भुइयां, देवंती देवी, बरती देवी, शिक्षिका रीना कुमारी, कलिया देवी, उर्मिला देवी आदि थे.