बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनी
कान्हाचट्टी. प्रखंड के शायल बगीचा में शुक्रवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजय दिवस के रूप में मनायी गयी़ अध्यक्षता श्यामदेव सिंह ने की व संचालन प्रमोद सिंह ने किया़ कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रंजीत सिंह ने […]
कान्हाचट्टी. प्रखंड के शायल बगीचा में शुक्रवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजय दिवस के रूप में मनायी गयी़ अध्यक्षता श्यामदेव सिंह ने की व संचालन प्रमोद सिंह ने किया़ कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रंजीत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह एक महान योद्धा थे़ उन्होंने 1857 के विद्रोह में अंगरेजों से लोहा लिया था़ उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में भी नौजवानों की तरह लड़ाई लड़ी़ विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख पंडित सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह शुरू से ही जमींदारों व पूंजीपतियों के खिलाफ थे़ दलितों, पिछड़ों व सभी वर्गों को लेकर चलने वाले महापुरुष थे़ मौके पर अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, कमाख्या सिंह, त्रिभुवन सिंह, रामलखन केसरी, देवेंद्र पाठक, भुनेश्वर सिंह, प्रीतम सिंह आदि थे.
