पत्थरों का अवैध उत्खनन जोरों पर

इटखोरी : कान्हाचट्टी व राजपुर के जंगलों में पत्थरों का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है. खुलेआम पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस मामले में खनन विभाग व वन विभाग पूरी तरह उदासीन बना हुआ है. पत्थर के अवैध उत्खनन का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पत्थर उत्खनन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:51 AM
इटखोरी : कान्हाचट्टी व राजपुर के जंगलों में पत्थरों का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है. खुलेआम पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस मामले में खनन विभाग व वन विभाग पूरी तरह उदासीन बना हुआ है. पत्थर के अवैध उत्खनन का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पत्थर उत्खनन में कंप्रेशन (ड्रील) मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
विस्फोट कर पत्थरों को तोड़ जाता है. पत्थरों का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले सड़कों में किया जा रहा है. इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. वन विभाग के अधिकारी नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने का बहाना बना कर अवैध कारोबार को रोकने में असमर्थता व्यक्त करते हैं. अवैध पत्थर खरीदने में संवेदकों को भी लाभ होता है. सड़क निर्माण के संवेदक भी इस कारोबार में संलिप्त रहते हैं. इस संबंध में डीएफओ से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.