अफीम तस्करी पर रोक लगायें
चतरा : एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थाना प्रभारियों को अफीम तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. एसपी श्री झा ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जायेगा़ वहीं पूर्व की बैठक में कांडों का निष्पादन करने का लक्ष्य पूरा करनेवाले […]
चतरा : एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. उन्होंने थाना प्रभारियों को अफीम तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. एसपी श्री झा ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जायेगा़ वहीं पूर्व की बैठक में कांडों का निष्पादन करने का लक्ष्य पूरा करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया़ लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले को दंडित किया गया़ उन्होंने बताया कि अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है़
कई सफलता भी मिली है़ मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा़ वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया़ डीजीपी के निर्देश पर जिले में सक्रिय सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया़ मौके पर एसडीपीओ जगदीश राम, डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित थ़े
