तीन माह से एक्स-रे मशीन खराब

फोटो ़ जली पड़ी एक्स-रे मशीन, हंटरगंज 1 मंे़ हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज. स्वास्थ्य केंद्र में लगी एक्स-रे मशीन तीन माह से जली है़ इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों को बाहर जाकर एक्स रे कराना पड़ रहा है. ऐसे में 50 रुपये की जगह 200-250 रुपये खर्च करने पड़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

फोटो ़ जली पड़ी एक्स-रे मशीन, हंटरगंज 1 मंे़ हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज. स्वास्थ्य केंद्र में लगी एक्स-रे मशीन तीन माह से जली है़ इस कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों को बाहर जाकर एक्स रे कराना पड़ रहा है. ऐसे में 50 रुपये की जगह 200-250 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी टीबी मरीजों को हो रही है़ नावाडीह के दीपू रजक ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके पुत्र की अंगुली टूट गयी थी़ एक्स-रे कराने अस्पताल आये, तो बताया गया कि मशीन खराब है. बाहर में पैसा ज्यादा लेने के कारण एक्स रे नहीं कराया. एक्स-रे टेक्नीशियन सुबोध कुमार ने बताया कि मशीन जलने की सूचना चिकित्सा प्रभारी को पूर्व में ही दी गयी थी़ चिकित्सा प्रभारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि कंपनी के मैनेजर को जानकारी दी गयी है़ जल्द ही इंजीनियर आकर एक्स-रे मशीन को ठीक करेगा़