आश्वासन के बाद धरना समाप्त

सिमरिया : भाकपा अंचल परिसर के समर्थन में बुधवार को व्यावसायिक संघ, शिक्षक संघ व पेंशनर समाज ने बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम सुविधा बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया.... धरना का नेतृत्व भाकपा नेता बिनोद बिहारी पासवान ने किया. मौके पर राज्य परिषद के उप सचिव देवनंदन साहू ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 12:45 AM

सिमरिया : भाकपा अंचल परिसर के समर्थन में बुधवार को व्यावसायिक संघ, शिक्षक संघ पेंशनर समाज ने बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम सुविधा बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया.

धरना का नेतृत्व भाकपा नेता बिनोद बिहारी पासवान ने किया. मौके पर राज्य परिषद के उप सचिव देवनंदन साहू ने कहा कि एटीएम सुविधा नहीं होने के कारण बैंक के ग्राहकों को परेशानी होती है. बैंक में पिछले 15 दिनों से लिंक फेल है. धरना को जिला मंत्री बनवारी साहू, गयानाथ पांडेय, शिवदयाल साहू दशरथ ठाकुर ने भी संबोधित किया.

धरना स्थल पर जाकर एलडीएम नकुल कुमार मेहरा ने धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों से कहा कि सात सितंबर को बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर एटीएम सुविधा बहाल कर दी जायेगी. किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जायेगा. रेफरल अस्पताल और कॉलेज में सौर ऊर्जा लगाने के लिखित आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया गया.

मौके पर भुनेश्वर महतो, धर्मवीर बैठा, रामस्वरूप रजक, जवाहर विश्वकर्मा, महावीर राम, दशरथ राम, मुकुल राम, अशोक मालाकार आदि मौजूद थ़े.