इटखोरी महोत्सव को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद : एसपी
चतरा. इटखोरी महोत्सव को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गयी है़ यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी़ उन्होंने बताया कि इटखोरी महोत्सव की सुरक्षा को लेकर बाहर से भी फोर्स मंगाया गया है़ चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे़ सभी तरह की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी़ तीन दिन तक चलने वाले इस […]
चतरा. इटखोरी महोत्सव को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गयी है़ यह जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी़ उन्होंने बताया कि इटखोरी महोत्सव की सुरक्षा को लेकर बाहर से भी फोर्स मंगाया गया है़ चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे़ सभी तरह की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी़ तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं़ कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो सुरक्षा का जायजा लेते रहेंगे़ श्री झा ने बताया कि ब्लॉक मोड़ से लेकर मंदिर परिसर तक जवान सुरक्षा में लगे रहेंगे़ महोत्सव में आने वाले लोगों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जायेगा़ शरारती तत्वों पर नजर रखी जायेगी़ दंडाधिकारी नियुक्त जिला प्रशासन ने महोत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है़ उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा़ बिजली व पानी की विशेष सुविधा होगी. सभी विभाग के पदाधिकारी महोत्सव के दौरान उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम को सफल बनायेंगे़
