गुड्डू गंझू की हत्या की जांच में जुट गयी जेपीसी

चतरा. जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू की हत्या की जांच में संगठन जुट गया है़ हत्या किसने करायी, हत्या के पीछे क्या उद्देश्य था आदि की जांच की जा रही है. जेपीसी कमांडर विवेक ने कहा कि जांच के पहले किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं हैं़ हत्यारा गुड्डू राय की तलाश की जा रही है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 5:02 PM

चतरा. जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू की हत्या की जांच में संगठन जुट गया है़ हत्या किसने करायी, हत्या के पीछे क्या उद्देश्य था आदि की जांच की जा रही है. जेपीसी कमांडर विवेक ने कहा कि जांच के पहले किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं हैं़ हत्यारा गुड्डू राय की तलाश की जा रही है़ गुड्डू रांची स्थित मोरहाबादी थाना क्षेत्र का रहने वाला है़ संगठन उसे पकड़ कर सजा देगा.घटना से पूरे क्षेत्र में मायूसी है़ गुड्डू के परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है़ रविवार की देर शाम गुड्डू गंझू का अंतिम संस्कार कर दिया गया़ विश्वास करना महंगा पड़ा जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू गंझू किसी पर भी विश्वास कर लेता था़ दुश्मन के साथ भी कुशल व्यवहार रखता था़ इसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.