2.7 लाख बच्चों को दी जायेगी खुराक

चतरा : सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को सीएस (सिविल सजर्न) डॉ एसपी सिंह ने मासिक बैठक की़ उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया़ बैठक में जिले में संचालित पल्स पोलियो कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी़ सीएस ने बताया कि 18, 19 व 20 को जिले में पल्स पोलियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:09 AM
चतरा : सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को सीएस (सिविल सजर्न) डॉ एसपी सिंह ने मासिक बैठक की़ उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया़ बैठक में जिले में संचालित पल्स पोलियो कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी़ सीएस ने बताया कि 18, 19 व 20 को जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम चलाया जायेगा़.
इसके तहत जिले के दो लाख सात हजार (0-5 वर्ष) बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी़ 18 को सभी बूथ पर तथा 19 व 20 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी़
सीएस ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है़ सीएस ने सहिया प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की बात भी कही है़ बैठक में सीएस ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने पदस्थापित स्थानों पर रह कर ईमानदारी से डय़ूटी करने का निर्देश दिया़ सीएस ने प्रभारियों को संस्थागत प्रसव कराने को कहा़ सीएस ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति नहीं करने पर चिकित्सा पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी़ बैठक में सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए़